टाटा मोटर्स की छोटी कार नैनो अब नए रंग-रूप में पेश होगी. कंपनी ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसकी बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी कई तरह के प्रयास कर रही है.
टाटा मोटर्स के एक प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी कई तरह की पहल कर रही है, जिसमें ऑटोमेटिक गियर वाली टेक्नोलॉजी से लैस कार भी उतारी जाएगी. यह कार कंपनी ऑटो एक्सपो 2014 में दिखाई थी. अब ऑटोमेटिक गियर वाली कारों का कमर्शल उत्पादन करने की तैयारी है. इससे भीड़-भाड़ वाली जगहों में कार चलाना आसान हो जाएगा. महिलाओं के लिए भी यह कार उपयुक्त रहेगी.
नैनो से कंपनी ने जो उम्मीद की थी, वह पूरी नहीं हो पाई और यह कार बहुत कम बिकी. अप्रैल, 2014 से दिसंबर तक कुल 11,333 नैनो कारें बिक पाईं, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 13,931 कारें बिकी थीं. इससे कंपनी की चिंता बढ़ गई. इन अफवाहों को बल मिला कि कंपनी इस कार का उत्पादन बंद कर देगी. लेकिन अब कंपनी ने इसका खंडन किया है और कहा है कि ऐसा कुछ नहीं है. इसके विपरीत, कार को अब और बेहतर तथा सुविधाजनक बनाने की तैयारी की जा रही है. टाटा मोटर्स इस समय लगातार नई कारें लॉन्च कर रही है. इसी कड़ी में बोल्ट और जेस्ट कारें उतारी गई हैं.