देश के शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख देखा गया. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9:33 बजे 106.07 अंकों की गिरावट के साथ 26,881.39 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 17.55 अंकों की गिरावट के साथ 8,109.80 पर कारोबार करते देखा गया. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 4.03 अंकों की गिरावट के साथ 26,983.43 पर खुला.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.70 अंकों की गिरावट के साथ 8,118.65 पर खुला.
रुपया 10 पैसे मबजूत
दूसरी ओर, निर्यातकों की ओर से डॉलर बिकवाली बढ़ाए जाने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को शुरआती कारोबार के दौरान डॉलरलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 63.47 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया.
फारेक्स बाजार के विश्लेषकों ने बताया कि बैंकों और निर्यातकों की ओर से डॉलर बिकवाली बढ़ाए जाने के अलावा घरेलू शेयर बाजार में तेजी के रख से भी रुपये की विनिमय दर मजबूत हुई. हालांकि अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती से रुपये की विनिमय दर में ज्यादा तेजी नहीं आ सकी.
सोना-चांदी की कीमतों में कमी
बुधवार को चांदी की कीमत में प्रति किलो 0.66 फीसदी कमी देखने को मिली और अब यह 37,664 रुपये प्रति किलो है. इसके साथ ही सोने की कीमत 0.33 फीसदी की कमी के साथ 27,305 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई.