scorecardresearch
 

श्रीलंका में बल्ले-बल्ले, पूरे देश में होगा फ्री वाई-फाई

भारत में फ्री वाई-फाई को लेकर भले ही लाखों जुमले मशहूर हों पर असल काम हमारे पड़ोसी श्रीलंका ने कर दिखाया है. अब श्रीलंका वासियों को जल्द ही फ्री में वाई-फाई मिल सकेगा. श्रीलंका सरकार ने इस पर बेहद अहम फैसला लिया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

भारत में फ्री वाई-फाई को लेकर भले ही लाखों जुमले मशहूर हों पर असल काम हमारे पड़ोसी श्रीलंका ने कर दिखाया है. अब श्रीलंका वासियों को जल्द ही फ्री में वाई-फाई मिल सकेगा. श्रीलंका सरकार ने इस पर बेहद अहम फैसला लिया है.

कैसे और कब तक होगा फ्री वाई-फाई?
श्रीलंका सरकार और बहुराष्ट्रीय कंपनी गूगल के बीच हुए एक करार के तहत मार्च 2016 तक पूरे श्रीलंका में मुफ्त वाई-फाई सुविधा उपलब्ध हो जाएगी. श्रीलंका के डेली मिरर की एक रिपोर्ट कहती है कि फ्री वाई-फाई गूगल लून के जरिए उपलब्ध कराई जाएगी, जिसके तहत आकाश में स्थित बैलूनों के जरिए विशाल क्षेत्र में इंटरनेट उपलब्ध कराया जाता है.

कैसे हुआ इतनी जल्दी समझौता?
सरकार ने यह समझौता रक्षा राज्य मंत्री रुवान विजयवर्धने और सिलिकॉन वैली के उद्यमी दुनिया में सबसे धनी श्रीलंकाई चमथ पलिहापिटिया के बीच हुई चर्चा के बाद किया है. पलिहापिटिया और कई अन्य मंत्री उसके बाद राष्ट्रपति मैत्रीपला सिरिसेना से मिले और उनके सामने नई प्रौद्योगिकी पर एक रिपोर्ट रखी.

राष्ट्रपति ने परियोजना पर फौरन इसकी मंजूरी दे दी और उसके बाद मंगलवार को कोलंबो में प्रधानमंत्री आवास पर सरकारी एजेंसी इंफोर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी एजेंसी (आईसीटीए) और गूगल के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.

Advertisement

दुनिया का पहला?
श्रीलंका दुनिया का ऐसा पहला देश होगा जहां इंटरनेट का यूनिवर्सल ऐसेस होगा. गूगल लूम टेक्नोलॉजी को पूरी तरह से अपनाने वाला भी यह पहला देश होगा. इसकी सहायता से दूर-दराज इलाकों में भी फ्री में हाई स्पीड इंटरनेट मुहैया कराया जा सकेगा.

Advertisement
Advertisement