scorecardresearch
 

शेयर बाजार में तेजी, सोना भी चमका, रुपया मजबूत

अमेरिका द्वारा बांड खरीदारी के बजट में कटौती नहीं किए जाने की खबर का असर गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों पर साफ दिखा. बीएसई का सेंसेक्‍स 684 अंकों की बढ़त के साथ 20,000 के मनोवैज्ञानिक स्‍तर को पार कर गया.

Advertisement
X
बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज
बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज

अमेरिका द्वारा बांड खरीदारी के बजट में कटौती नहीं किए जाने की खबर का असर गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों पर साफ दिखा. बीएसई का सेंसेक्‍स 684 अंकों की बढ़त के साथ 20,000 के मनोवैज्ञानिक स्‍तर को पार कर गया. वहीं निफ्टी भी 6000 के मनोवैज्ञानिक स्‍तर के ऊपर बंद हुआ.

बाजार में फंड्स और रिटेल दोनों ने खूब खरीदारी की, वहीं रुपये की मजबूती की खबर ने भी बाजार को सहारा दिया. सेंसेक्‍स गुरुवार को 684.48 अंक चढ़ कर 20,646.64 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी भी 216 अंक की बढ़त के साथ 6,115.55 के स्‍तर पर बंद हुआ.

शेयर बाजार में सारे दिन लिवाली का माहौल बना रहा. खास कर बैंकों में सबसे अच्‍छी खरीदारी देखी गई. आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में सबसे ज्‍यादा तेजी रही. स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ब्‍याज दरों में वृद्धि की घोषणा के बाद इसके शेयरों में काफी तेजी देखी गई.

बाजार के जानकारों को कहना है कि रुपये के मजबूत होने और यूएस के केंद्रीय बैंक द्वारा बांड खरीद की प्रक्रिया चालू रखने से बाजार का सेंटिमेंट बेहतर हुआ है. निवेशकों ने भारी मात्रा में खरीदारी की है और अभी भी माहौल काफी बेहतर बना हुआ है. एसबीआई 8.02 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 6.84 फीसदी, टाटा स्‍टील 6.08 फीसदी, मारुति सुजुकी 5.8 फीसदी और ओएनजीसी के शेयर 5.63 फीसदी चढ़ कर बंद हुए. चीन, ताइवान, साउथ कोरिया के बाजार छुट्टी की वजह से बंद रहे.

Advertisement

रुपया मजबूत
रुपये में गुरुवार को भी मजबूती देखनी को मिली. रुपया डॉलर के मुकाबले 1.74 रुपये मजबूत हुआ. एक डॉलर की कीमत 61.84 रुपये रही. जानकारों के अनुसार भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में सुधार के संकेत मिलने के साथ ही रुपये में मजबूती की संभावना बढ़ने लगी थी. उम्‍मीद है कि रुपये सें सुधार अभी जारी रहेगा. रुपये में सुधार की वजह औधोगिक आंकड़ो में आए सुधार भी बताई जा रही है.

सोना भी चमका
सोने ने गुरुवार को फिर वापसी कर ली. मांग में आई वृ‍द्धि से सोना प्रति दस ग्राम 744 रुपये चढ़ा गया. प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 30,150 रुपये रही. बुलियन बाजार के जानकारों के अनुसार त्‍योहारों का मौसम आने वाला है, ऐसे में सोने की कीमतों तेजी बनी रही सकती है. हालांकि इसमें अभी थोड़ी-बहुत उतार-चढ़ाव भी देखा जा सकता है. नवंबर माह तक इसमें किसी बड़ी गिरावट की संभावना बेहद ही कम है.

Advertisement
Advertisement