यह कारोबारी हफ्ता घरेलू शेयर बाजार के लिए अभी तक बेहतर नहीं रहा है. कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते बुधवार को भी शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की. बाजार में फिलहाल गिरावट का दौर जारी है. बुधवार को निफ्टी 15 अंक गिरकर 10172 अंक पर खुला।
बाजार खुलते ही इसमें गिरावट का दौर शुरू हो गया है. निफ्टी 29.80 अंकों की गिरावट के साथ 10156.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, सेंसेक्स में भी 79.76 अंकों की गिरावट के साथ 32849 पर है.
सपाट रहा रुपया
बुधवार को रुपये ने भी सपाट शुरुआत की. डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की कमजोरी के साथ खुला. एक डॉलर के मुकाबले रुपय 65.43 के स्तर पर रहा.
गिरावट का दौर
इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत से ही घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है. पिछले हफ्ते लगभग हर कारोबारी दिन रिकॉर्ड स्तर पर रहने के बाद इस हफ्ते बाजार में लगातार गिरावट नजर आ रही है. शुरुआती कारोबार में बीपीसीएल, आईओसी, अंबुजासीमेंट और टेक महिंद्रा जैसी कंपनियों के शेयर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.
मंगलवार को भी गिरावट रही
इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत गिरावट के साथ करने के बाद घरेलू शेयर बाजार बंद भी गिरावट के साथ हुआ. मंगलवार को निफ्टी में जहां 38 अंकों की गिरावट रही. वहीं, सेंसेक्स भी 92 अंक नीचे आया है. इसकी वजह से निफ्टी 10,186.60 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स 32,941.87 के स्तर पर रहा.
सोमवार को भी रहा गिरावट का दौर
इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत गिरावट के साथ करने के बाद घरेलू शेयर बाजार बंद भी गिरावट के साथ हुआ. सोमवार को बिकवाली बढ़ने से बाजार तेज गिरावट के साथ बंद हुआ.
सोमवार को निफ्टी जहां 97 अंकों की गिरावट के साथ 10224.95 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स में भी भारी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 281 अंकों की गिरावट के साथ 33033.56 के स्तर पर बंद हुआ.