वैश्विक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के चलते गुरुवार को शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की. इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सेंसेक्स 52 अंक बढ़कर 34,208 पर खुला. वहीं, निफ्टी 37 अंक बढ़कर 10,538 के स्तर पर खुला है. शुरुआती कारोबार में सरकारी बैंकों के शेयरों में भी तेजी नजर आ रही है.
हालांकि तकरीबन दोपहर के 1 बजे बाजार में गिरावट का दौर शुरू हो गया है. सरकारी बैंकों और रियल्टी के शेयरों की बिकवाली बढ़ने से बाजार कमजोर हुआ है. इसकी वजह से सेंसेक्स 113.22 अंक गिरकर 34,192.29 के स्तर पर कारेाबार कर रहा है.
वहीं, निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिल रही है. फिलहाल यह 41.25 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 10,504.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इस गिरावट की वजह से सुबह बढ़त के साथ कारोबार कर रहे एसबीआई और यसबैंक के शेयर भी नीचे आ गए हैं.
गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में मजबूती की बदौलत एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है. सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.76 फीसदी मजबूत हुआ है और यह 10,542 के स्तर पर कारेाबार कर रहा है.
वहीं, जापान का बाजार निक्केई 280 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 21,434 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. हैंग सेंग 491 अंक की बढ़त के साथ 31,008 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैड लोन से निपटने के लिए बैंकों को सख्त निर्देश दिए हैं. इन निर्देशों का असर बैंकिंग शेयरों पर भी देखने को मिला है. बुधवार को पीएसयू बैंकों के शेयरों में कमजोरी के चलते बाजार टूटा. इसकी वजह से शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ.
शेयर बाजार में बुधवार को उतार-चढ़ाव का दौर बना रहा. इसकी वजह से बंद होने तक सेंसेक्स 144.52 अंक गिरकर 34,155.95 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 38.85 अंक गिरकर 10,500.90 के स्तर पर बंद हुआ.