scorecardresearch
 

शेयर बाजार में भारी बिकवाली, सेंसेक्‍स 289 अंक टूटकर 39,455 के नीचे

बैंकिंग सेक्‍टर में भारी बिकवाली की वजह से शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ.

Advertisement
X
सेंसेक्‍स 289 अंक टूटकर 39,455 के नीचे
सेंसेक्‍स 289 अंक टूटकर 39,455 के नीचे

सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. शुक्रवार को सेंसेक्‍स 289 अंक या 0.73 फीसदी टूट कर 39 हजार 452 के स्‍तर पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी की क्लोजिंग 90.75 प्वाइंट नीचे 11,823 पर हुई. कारोबार के दौरान बैंकिंग सेक्‍टर के शेयर में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली. बता दें कि गुरुवार को सेंसेक्स 15.45 अंकों की गिरावट के साथ 39 हजार 741 पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 11 हजार 914 के स्‍तर पर रहा .

किन शेयरों का क्‍या हाल

कारोबार के अंत में इंडसइंड बैंक के शेयर में 4.36 फीसदी तक की गिरावट आई. इसी तरह एयरटेल 2.74 फीसदी, एक्‍सिस बैंक  2.39 फीसदी और कोटक बैंक 2.10 फीसदी तक फिसल कर बंद हुआ. इसके अलावा टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, यस बैंक, एचसीएल, एनटीपीसी, हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट और एचयूएल के शेयर भी 1 फीसदी से अधिक टूट कर बंद हुए. वहीं अगर बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो एलएंडटी, वेदांता, सनफार्मा, पावरग्रिड और टीसीएस शामिल हैं. 

Advertisement

इस बीच, शुक्रवार को रुपये में कमजोरी के साथ शुरुआत हुई. आज डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की कमजोरी के साथ 69.54 रुपये के स्तर पर खुला. वहीं गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे की कमजोरी के साथ 69.51 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.

बैंकिंग सेक्‍टर में बिकवाली की वजह

बीते दो दिनों से बैंकिंग सेक्‍टर के शेयरों में बिकवाली का दौर देखने को मिल रहा है. दरअसल, विदेशी ब्रोकरेज हाउस UBS ने यस बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर की रेटिंग डाउनग्रेड कर दी है. इस वजह से निवेशकों में सतर्कता देखने को मिला है.

   

Advertisement
Advertisement