इस कारोबारी हफ्ते के शुरुआती दो दिन कमजोर शुरुआत करने के बाद बुधवार को बाजार ने रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत की है. इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन सेंसेक्स 199 अंकों की बढ़ोतरी के साथ एक नये रिकॉर्ड स्तर पर खुला है. वहीं, निफ्टी भी 11 हजार के पार खुलने में कामयाब रहा.
बुधवार को सेंसेक्स ने 200 अंकों की बढ़त के साथ शुरुआत की. सेंसेक्स 198.95 अंकों की बढ़त के साथ 36718.91 के रिकॉर्ड स्तर पर खुला है. वहीं, निफ्टी 62.50 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 11070.50 के स्तर पर खुलने में कामयाब रहा.
पीएसयू बैंकों के शेयरों में तेजी:
केंद्र सरकार की तरफ से सरकारी बैंकों को 11336 करोड़ रुपये की पूंजी देने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद पीएसयू बैंकों के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. पंजाब नेशनल बैंक, आंध्रा बैंक, कॉरपोरेशन बैंक और इलाहाबाद बैंक के शेयर हरे निशान के ऊपर बने हुए हैं.
शुरुआती कारोबार में निफ्टी-50 पर 31 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. सूचकांक पर अडानी पोर्ट्स, बीपीसीएल, अल्ट्रा सीमेंट समेत अन्य कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. हालांकि भारती एयरटेल, लुपिन और टाटा मोटर्स जैसे हैवीवेट शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है.
इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन की रुपये ने मजबूत शुरुआत की है. बुधवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 68.42 के स्तर पर खुला है. इससे पहले मंगलवार को रुपया 68.45 के स्तर पर डॉलर के मुकाबले बंद हुआ था.