scorecardresearch
 

PSU बैंकों के शेयरों में बिकवाली से टूटा मार्केट, सेंसेक्स 99 अंक‍ गिरकर बंद

इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत मजबूती के साथ करने के बाद शेयर बाजार एक बार फिर नीचे आ गया है. मंगलवार को पीएसयू बैंकों के शेयरों में बिकवाली  बढ़ने से बाजार कमजोर हुआ. इसकी वजह से बाजार ने अपनी बढ़त गंवा दी.

Advertisement
X
शेयर बाजार
शेयर बाजार

इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत मजबूती के साथ करने के बाद शेयर बाजार एक बार फिर नीचे आ गया है. मंगलवार को PSU बैंकों के शेयरों में बिकवाली बढ़ने से बाजार कमजोर हुआ. इसकी वजह से बाजार ने अपनी बढ़त गंवा दी.

मंगलवार को दिन का कारोबार बंद होने तक सेंसेक्स 99 अंक गिरकर बंद हुआ. एक वक्त 34600 के ऊपर पहुंच चुका सेंसेक्स टूटकर 34,346.39 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 28.30 घटकर 10,554.30 के स्तर पर बंद हुआ.

मंगलवार को सरकारी बैंकों के शेयरों में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली. कारोबार बंद होने तक एसबीआई, एक्स‍िस बैंक और पंजाब नेशनल बैंकों के शेयरों में काफी गिरावट देखने को मिली.

14 फीसदी टूटे PNB के शेयर

पंजाब नेशनल बैंक के शेयर पिछले कुछ दिनों से थोड़ा बहुत संभलने में कामयाब हुए थे, लेक‍िन मंगलवार को बैंक में 1300 करोड़  का नीरव मोदी का एक और घोटाला सामने आया है. इसका असर बैंक के शेयरों पर देखने को मिला है. कारोबार बंद होने तक पीएनबी के शेयर 13.55 फीसदी तक टूटे.

Advertisement

सुबह वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के चलते  घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की. इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सेंसेक्स 113 अंकों की बढ़त के साथ 34,559 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी में भी 33 अंकों की बढ़त देखने को मिली. यह 10,615 के स्तर पर खुला है. 

Advertisement
Advertisement