scorecardresearch
 

शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 232 अंक की गिरावट के साथ खुला

सेंसेक्स 231.71 अंकों की गिरावट के साथ 33902.67 के स्तर पर खुला है. निफ्टी की बात करें तो यह भी 72.80 अंकों की गिरावट के साथ 10172.50 के स्तर पर खुला है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (Reuters photo)
प्रतीकात्मक तस्वीर (Reuters photo)

इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार ने कमजोर शुरुआत की है. मंगलवार को सेंसेक्स ने 200 से भी ज्यादा अंकों की कटौती के साथ कारोबार की शुरुआत की है. वहीं, निफ्टी भी 10200 के नीचे खुला है.

मंगलवार को सेंसेक्स 231.71 अंकों की गिरावट के साथ 33902.67 के स्तर पर खुला है. निफ्टी की बात करें तो यह भी 72.80 अंकों की गिरावट के साथ 10172.50 के स्तर पर खुला है.

शुरुआती कारोबार में निफ्टी-50 पर इंडसइंड बैंक, बीपीसीएल, अल्ट्रा सीमेंट और रिलायंस के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है. वहीं, इंडियाबुल्स हाउस‍िंग फाइनेंस लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, आयशर मोटर्स और एनटीपीसी के शेयर टॉप गेनर में शाम‍िल हैं.

इससे पहले सोमवार को भी बाजार गिरावट के सा‍थ बंद हुआ था. सोमवार को कारोबार के दौरान बाजार ने रफ्तार पकड़ी, लेक‍िन बंद होने तक इसमें गिरावट बढ़ गई.

Advertisement

सोमवार को आख‍िरी घंटों में बाजार ने अपनी बढ़त गंवाई. इसकी वजह से सेंसेक्स 180 अंक से ज्यादा टूटकर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 10250 के नीचे आया.

सोमवार को सेंसेक्स 181.25 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. इस गिरावट के चलते यह 34134.38 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी की बात करें तो यह भी 58.20 अंक गिरा. इस गिरावट के साथ यह 10245.30 के स्तर पर बंद हुआ.

Advertisement
Advertisement