शेयर बाजार के लिए इस कारोबारी हफ्ते का चौथा दिन काफी बेहतर रहा है. बढ़त के साथ शुरुआत करने के बाद बाजार बंद भी बढ़त के साथ हुआ है.
गुरुवार को सेंसेक्स 284.20 अंक बढ़कर 35,463.08 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी 83.70 अंकों की बढ़त के साथ 10,768.35 के स्तर पर बंद हुआ है.
कारोबार बंद होने के दौरान बैंकों के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे. आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंकों के शेयर क्रमश: 2.52 फीसदी और 2.14 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे.
सुबह वैश्विक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की. इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सेंसेक्स 35 हजार के पार खुला. वहीं, निफ्टी भी 10700 के पार खुला.
गुरुवार को सेंसेक्स ने 155.26 अंकों की बढ़त के साथ 35334.14 के स्तर पर कारोबार शुरू किया. दूसरी तरफ, निफ्टी 46.20 अंकों की बढ़त के साथ 10730.90 के स्तर पर खुला.
बुधवार की बात करें, तो भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करने के फैसले का बाजार पर असर नहीं देखने को मिला. आरबीआई की तरफ से रेपो रेट की दरें 6.25 फीसदी किए जाने के बाद भी बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ.
बुधवार को पिछले दो दिनों से सेंसेक्स में जारी गिरावट पर लगाम लग गई. बुधवार को सेंसेक्स 275.67 अंकों की बढ़त के साथ 35,178.88 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी भी 91.50 अंकों की बढ़त के साथ 10,684.65 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा.