इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार समेटा है. शुक्रवार को सुबह लाल निशान के नीचे कारोबार की शुरुआत करने के बाद बाजार बंद भी गिरावट के साथ हुआ है.
शुक्रवार को सेंसेक्स 300 अंक से भी ज्यादा गिरकर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी की बात करें तो इसमें भी गिरावट देखने को मिली है. इसकी वजह से यह 10 हजार के स्तर पर पहुंच गया है.
कारोबार के आखिरी घंटों के दौरान हर सेक्टर में बिकवाली का मंजर दिखा. कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है. लेकिन इससे भी निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत नहीं हुआ. इसके चलते बाजार लाल निशान के नीचे बंद हुआ.
सेंसेक्स 340.78 अंक गिरकर बंद हुआ है. इस गिरावट के साथ यह 33349.31 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा. निफ्टी की बात करें तो यह भी 94.90 अंक गिरा है. इस गिरावट के साथ यह 10030 के स्तर पर बंद हुआ है.
कारोबार खत्म होने के दौरान बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, यूपीएल और टाइटन के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे. वहीं, यस बैंक, एक्सिस बैंक और जेएसडब्लू स्टील में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली.