इस कारोबारी हफ्ते का तीसरा दिन शेयर बाजार के लिए कल के मुकाबले काफी बेहतर रहा है. बुधवार को सुबह बढ़त के साथ शुरुआत करने के बाद बाजार बंद भी हरे निशान के ऊपर हुआ है.
बुधवार को सेंसेक्स 187 अंकों की बढ़त के साथ 34,033.96 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी की बात करें तो इसने भी रफ्तार पकड़ी. यह 77.95 अंक बढ़कर 10,224.75 के स्तर पर बंद हुआ है.
कारोबार खत्म होने के दौरान बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल कंपनी के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए. दूसरी तरफ, बजाज ऑटो के शेयर 4.54 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. इनके अलावा यस बैंक, डॉ. रेड्डी, ग्रासिम और अडानी पोर्ट्स के शेयर लाल निशान के नीचे बंद हुए हैं.
इससे पहले सुबह शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की. बुधवार को वैश्विक बाजार से मिले मजबूत संकेतों और कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी से बाजार मजबूत हुआ.
इसकी बदौलत बुधवार को सेंसेक्स 335.02 अंकों की तेजी के साथ खुला. दूसरी तरफ, निफ्टी ने भी रफ्तार भरी. निफ्टी-50 112.40 अंकों की बढ़त के साथ 10,259.20 के स्तर पर खुला.