scorecardresearch
 

PAK में टेरर कैंपों पर भारतीय एक्शन के बीच शेयर बाजार धड़ाम

भारतीय सेना के पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की वजह से विदेशी निवेशक सहम गए हैं.

Advertisement
X
शेयर बाजार धड़ाम
शेयर बाजार धड़ाम

पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के हमला करने से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई और मंगलवार को सेंसेक्स 240 अंक टूट गया. कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय करीब 500 अंक टूट गया था.  हालांकि बाद में सेंसेक्स में रिकवरी देखी गई और 239.67 अंक लुढ़क कर 35,973.71 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह एक समय 35,714.16 अंक के निचले स्तर पर आ गया था. जबकि निफ्टी भी 44.80 अंक लुढ़क कर 10,835.30 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले सेंसेक्स सुबह 237.63 अंकों की गिरावट के साथ 35,975.75 पर जबकि निफ्टी 104.8 अंकों की कमजोरी के साथ 10,775.30 पर खुला. कारोबार के शुरुआती घंटों के दौरान यह फिसलन 300 अंकों तक चली गई.

क्या है गिरावट की वजह

दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए विदेशी निवेशकों को दोनों देशों के बीच जंग के हालात की आशंका है. यही वजह है कि विदेशी निवेशक,  निवेश से पहले सतर्क हैं. इससे पहले सोमवार को विदेशी और घरेलू संस्थागत निवेशकों की भारी खरीददारी की वजह से सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में 300 से ज्‍यादा अंकों की तेजी देखने को मिली थी. सोमवार को सेंसेक्स 36,213.38 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 10,880.10 के स्‍तर पर रहा.

Advertisement

एशियाई बाजारों का हाल

वहीं एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.20 फीसदी, हांग कांग का हैंग सेंग 0.49 फीसदी, ताईवान का शेयर बाजार 0.14 फीसदी और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.19 फीसदी की गिरावट में चल रहा था.

रुपये में फिसलन

वहीं सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन आयातकों की डॉलर मांग आने से रुपये में फिसलन देखी गई. अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में 33 पैसे टूटकर 71.30 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. इससे पहले सोमवार को रुपया 17 पैसे मजबूत होकर 70.97 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

वायुसेना ने पाकिस्तान पर

बता दें कि भारत ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान के भीतर हवाई हमले कर कई आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया है. इस कार्रवाई में 300 से ज्यादा आतंकियों के ढेर होने की संभावना है. दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान की ओर से खुद इस हमले की जानकारी दी गई है. हालांकि पाकिस्तान इसे भारत की नाकाम ऑपरेशन कहा जा रहा है. 

Advertisement
Advertisement