scorecardresearch
 

दिनभर उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी 8600 पर बंद

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार पर दिनभर छाई सुस्ती के बाद प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी मामूली तेजी के साथ बंद हुए. शेयर बाजार की सुबह तेज उछाल के साथ शुरुआत हुई थी लेकिन पहले घंटे में बैंकिंग शेयरों में तेज बिकवाली से बाजार सपाट होकर कारोबार करता रहा.

Advertisement
X
File Image
File Image

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार पर दिनभर छाई सुस्ती के बाद प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी मामूली तेजी के साथ बंद हुए. शेयर बाजार की सुबह तेज उछाल के साथ शुरुआत हुई थी लेकिन पहले घंटे में बैंकिंग शेयरों में तेज बिकवाली से बाजार सपाट होकर कारोबार करता रहा.

हालांकि बाजार के आखिरी चरणों में मामुली खरीदारी लौटने से निफ्टी 8600 के ऊपर बंद होने में कामयाब हुआ. दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 28576 का ऊपरी स्तर बनाया और निफ्टी 8643 तक पहुंचा था। अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 17 अंकों यानी 0.06 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 28463 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ. एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 2 अंक बढ़कर 8610 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ है.

दिन के कारोबार में जहां दिग्गज कंपनियों के शेयर में सुस्ती कायम रही वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी उछाल दर्ज हुई. सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 13720 पर बंद हुआ. वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 11716 के स्तर पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में रियल्टी, मेटल, बैंकिंग और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली से बाजार पर गिरावट हावी रही. हालांकि कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी से बाजार को मजबूती मिलती रही.

Advertisement
Advertisement