भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को गिरावट साथ बंद हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 119 अंकों की गिरावट के साथ 25,960 पर और निफ्टी 33 अंकों की गिरावट के साथ 7,896 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 44.39 अंकों की तेजी के साथ 26,123.87 पर खुला और 119 अंकों या 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 25,960 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,130 के ऊपरी और 25,939 के निचले स्तर को छुआ.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.65 अंकों की तेजी के साथ 7,938.60 पर खुला और 33 अंकों या 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 7,896 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,945 के ऊपरी और 7,899 के निचले स्तर को छुआ.
कारोबार के दौरान जी एंटरटेनमेंट, टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज, टाटा स्टील, टाटा पावर, एनटीपीसी, गेल और बीएचईएल जैसे शेयरों में बढ़त दर्ज हुई. वहीं, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, टीसीएस, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति सुजुकी जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज हुई.