scorecardresearch
 

195 अंक उछलकर सेंसेक्स 26,034 पर बंद

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में करीब एक फीसदी की बढ़त देखने को मिली. सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 195 अंकों की बढ़त के साथ 26,034 पर बंद हुआ.

Advertisement
X
बड़े उछाल के साथ बंद हुआ बाजार
बड़े उछाल के साथ बंद हुआ बाजार

भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बड़े उछाल के साथ बंद हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 195 अंकों की बढ़त के साथ 26,034 पर और निफ्टी 64 अंकों की बढ़त के साथ 7,925 पर बंद हुआ.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 19.81 अंकों की तेजी के साथ 25,858.52 पर खुला और 195 अंकों या 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 26,034 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,073 के ऊपरी और 25,857 के निचले स्तर को छुआ.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.15 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 7,863.20 पर खुला और 64 अंकों या 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 7,925 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,937 के ऊपरी और 7,863 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement

कारोबार के दौरान डॉ रेड्डीज, ओएनजीसी, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स और आईसीआईसीआई बैंक में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज हुई. वहीं, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, आइडिया सेल्युलर, एसीसी, ग्रासिम, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी और हिंडाल्को जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज हुई.

Advertisement
Advertisement