scorecardresearch
 

आखिरी दौर की वोटिंग के दिन सेंसेक्‍स ने तोड़ा ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड, रचा इतिहास

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग के दिन शेयर बाजार ने इतिहास रच दिया है. शेयर बाजार अब तक के सबसे उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंच गया और पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.

Advertisement
X
शेयर बाजार
शेयर बाजार

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग के दिन शेयर बाजार ने इतिहास रच दिया है. शेयर बाजार अब तक के सबसे उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंच गया और पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. बीएसई का बेंचमार्क सेंसेक्स शानदार ओपनिंग के साथ 23,000 को पार कर गया. एनएसई के निफ्टी ने भी नया रिकॉर्ड स्‍तर हासिल करते हुए पहली बार 6,900 के आंकड़े को पार किया.

शुक्रवार को रिकॉर्ड लेवल छूने के बाद भारतीय बाजारों ने सोमवार को भी शानदार शुरुआत की. सुबह 9.50 बजे सेंसेक्स 284.98 अंक ऊपर 23,279.21 पर और निफ्टी 80.80 अंक की बढ़त के साथ 6939.60 पर कारोबार कर रहे थे. सेंसेक्स दोपहर करीब 12.03 बजे 394.83 अंकों की तेजी के साथ 23,389.06 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 110.90 अंकों की तेजी के साथ 6,969.70 पर कारोबार करते देखे गए. इससे पहले सेंसेक्स 130 अंकों बढ़त के साथ खुला जबकि निफ्टी ने करीब 60 अंकों की बढ़त के साथ ओपनिंग ली.

इससे पहले, शुक्रवार को शेयर बाजार नए रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंचा था. सेंसेक्स 650.19 अंकों यानी करीब 2.91 फीसदी की शानदार उछाल के साथ 22,994.23 पर बंद हुआ था. निफ्टी भी ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ था. निफ्टी 198.95 अंकों यानी 2.99 फीसदी की बढ़त के साथ 6,858.80 पर बंद हुआ था.

Advertisement
Advertisement