देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी देखी गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 22.44 अंकों की तेजी के साथ 19,568.22 पर और निफ्टी 4.40 अंकों की तेजी के साथ 5,923.85 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 13.36 अंकों की गिरावट के साथ 19,532.42 पर खुला और 22.44 अंकों या 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 19,568.22 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,604.43 के ऊपरी और 19,441.35 के निचले स्तर को छुआ.
सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. तेजी वाले प्रमुख शेयर आरआईएल (2.56 फीसदी), ओएनजीसी (1.95 फीसदी), सनफार्मा (1.91 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (1.34 फीसदी) और मारुति सुजुकी (1.28 फीसदी) रहे. सेंसेक्स के 12 शेयरों में गिरावट रही. गिरावट वाले शेयरों में विप्रो (1.59 फीसदी), इंफोसिस (1.32 फीसदी), एचडीएफसी (1.23 फीसदी), आईटीसी (0.93 फीसदी) और भारती एयरटेल (0.69 फीसदी) प्रमुख रहे.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 11.15 अंकों की गिरावट के साथ 5,908.30 पर खुला और 4.40 अंकों या 0.07 फीसदी की तेजी के साथ 5,923.85 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में इसने 5,935.20 के ऊपरी और 5,883.70 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही. मिडकैप सूचकांक 4.08 अंकों की तेजी के साथ 6,416.51 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 7.27 अंकों की तेजी के साथ 5,959.49 पर बंद हुआ.
बीएसई के 13 में से नौ सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई. सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टर तेज एवं गैस (1.77 फीसदी), रियल्टी (1.35 फीसदी), धातु (0.40 फीसदी), सार्वजनिक क्षेत्र (0.33 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (0.31 फीसदी) रहे. बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी (0.76 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.59 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.50 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.45 फीसदी) रहे. बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 1,083 शेयरों में तेजी और 1,256 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 149 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.