केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल सरकार के उस विधेयक पर अपनी राय शीघ्र ही देगी जो कि उसने चिटफंड योजनाओं के निवेशकों की रक्षा के लिए पारित किया है.
चिदंबरम ने इस बारे में एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्रालय ने अपनी टिप्पणी गृह मंत्रालय को भेज दी है.
गृह मंत्रालय अब कंपनी कार्य मंत्रालय सहित एक दो अन्य मंत्रालयों की टिप्प्णी का इंतजार कर रहा है.
पश्चिम बंगाल के वित्तमंत्री अमित मित्रा ने मंगलवार को चिदंबरम से मुलाकात की थी और इस मुद्दे पर विचार किया था.