देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 48.73 अंकों की गिरावट के साथ 19,519.49 पर और निफ्टी 2.45 अंकों की गिरावट के साथ 5,921.40 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 64.54 अंकों की गिरावट के साथ 19,503.68 पर खुला और 48.73 अंकों या 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 19,519.49 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में इसने 19,635.37 के ऊपरी और 19,395.32 के निचले स्तर को छुआ.
सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. सर्वाधिक तेजी वाले शेयर आईसीआईसीआई बैंक (1.70 फीसदी), विप्रो (1.38 फीसदी), मारुति सुजुकी (1.19 फीसदी), एसबीआई (0.86 फीसदी) और एलएंडटी (0.61 फीसदी) रहे. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में भारती एयरटेल (2.17 फीसदी), सनफार्मा (1.87 फीसदी), एनटीपीसी (1.85 फीसदी), इंफोसिस (1.41 फीसदी) और टाटा स्टील (1.30 फीसदी) प्रमुख रहे.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 28.85 अंकों की गिरावट के साथ 5,895.00 पर खुला और 2.45 अंकों या 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 5,921.40 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में इसने 5,956.55 के ऊपरी और 5,869.50 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि तेजी रही. मिडकैप सूचकांक 7.19 अंकों की तेजी के साथ 6,423.70 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 8.63 अंकों की तेजी के साथ 5,968.12 पर बंद हुआ.
बीएसई के 13 में से तीन सेक्टरों में तेजी और 10 में गिरावट दर्ज की गई. तेजी वाले सेक्टर बैंकिंग (0.83 फीसदी), रियल्टी (0.48 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (0.28 फीसदी) रहे. बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में स्वास्थ्य सेवाएं (1.19 फीसदी), तेल एवं गैस (0.72 फीसदी), बिजली (0.59 फीसदी), धातु (0.41 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.40 फीसदी) प्रमुख रहे. बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 1,140 शेयरों में तेजी और 1,226 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 136 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.