सरकार ने सोने पर आयात शुल्क दो प्रतिशत बढ़ाकर 8 प्रतिशत कर दिया. इसके साथ ही प्लेटिनम पर आयात शुल्क भी 6 प्रतिशत से बढाकर 8 प्रतिशत किया गया है.
सरकार ने यह कदम सोने के बढ़ते आयात पर काबू पाने के लिए उठाया है. सोने के लगातार बढ़ता आयात देश के चालू खाते के घाटे (सीएडी) पर भारी पड़ रहा है. सीएडी बढ़ने के कारण विदेशी मुद्रा भंडार तथा रुपये का मूल्य भी प्रभावित हुआ है.
राजस्व सचिव सुमित बोस ने कहा, सोने पर आयात शुल्क को 6 प्रतिशत से बढ़ाकर 8 प्रतिशत किया गया है. इसी तरह प्लेटिनम पर आयात शुल्क भी 6 प्रतिशत से बढ़ाकर 8 प्रतिशत किया गया है. वित्त मंत्रालय ने इस बारे में अलग अलग अधिसूचना जारी की है जिसके अनुसार शुल्क में यह बढ़ोतरी तत्काल प्रभावी हो गई है.
सोने के आयात शुल्क में बीते छह महीने में यह दूसरी वृद्धि है. मई में सोने का आयात बढ़कर 162 टन हो गया था. बीते दो महीने में देश में 15 अरब डॉलर के सोने के आयात हुआ है.
सरकार ने जनवरी में सोने का आयात शुल्क चार प्रतिशत से बढ़ाकर छह प्रतिशत किया था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,400 डॉलर के करीब
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चढ़कर लगभग 1,400 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
शेयर बाजारों में गिरावट के बीच इन अटकलों का असर भी बाजार पर देखने को मिला कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक- फेडरल रिजर्व प्रोत्साहन कार्य्रकम पर नियंत्रण लगाएगा.
सोना 0.1 प्रतिशत चढ़कर 1401.24 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी 0.2 प्रतिशत चढ़कर 22.58 डालर प्रति औंस रही.
वैश्विक शेयर बाजार लगभग महीने भर के निचले स्तर पर हैं.