देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भी गिरावट रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 64.70 अंकों की गिरावट के साथ 19,545.78 पर और निफ्टी 19.85 अंकों की गिरावट के साथ 5,919.45 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 4.80 अंकों की गिरावट के साथ 19,605.68 पर खुला और 64.70 अंकों या 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 19,545.78 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,742.70 के ऊपरी और 19,522.47 के निचले स्तर को छुआ.
सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. तेजी वाले शेयरों में डॉ. रेड्डीज लैब (1.88 फीसदी), सिप्ला (1.83 फीसदी), विप्रो (1.60 फीसदी), एलएंडटी (1.56 फीसदी), और महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.13 फीसदी) प्रमुख रहे. सेंसेक्स के 16 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.
गिरावट वाले शेयरों में टाटा मोटर्स (2.34 फीसदी), एसबीआई (2.11 फीसदी), जिंदल स्टील (1.98 फीसदी), एचडीएफसी (1.61 फीसदी) और स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (1.40 फीसदी) प्रमुख रहे.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.80 अंकों की तेजी के साथ 5,941.10 पर खुला और 19.85 अंकों या 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 5,919.45 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 5,981.60 के ऊपरी और 5,910.25 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि तेजी रही. मिडकैप सूचकांक 6.53 अंकों की तेजी के साथ 6,412.43 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 16.16 अंकों की तेजी के साथ 5,952.22 पर बंद हुआ. बीएसई के 13 में से चार सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई. तेजी वाले सेक्टर स्वास्थ्य सेवाएं (1.88 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.77 फीसदी), बिजली (0.44 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्त वस्तु (0.31 फीसदी) रहे.
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.34 फीसदी), बैंकिंग (0.95 फीसदी), रियल्टी (0.86 फीसदी), वाहन (0.46 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.45 फीसदी) प्रमुख रहे. बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 1,119 शेयरों में तेजी और 1,215 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 162 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.