मारुति सुजुकी इंडिया लि. ने इस मई में कुल 84,677 वाहनों की बिक्री की. यह जो पिछले साल इसी माह से 14.4 फीसदी कम है. मई 2012 में कुल 98,884 वाहनों की बिक्री की थी.
कंपनी ने शनिवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि मई में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 13 फीसदी घट कर 77,821 रही. पिछले साल इसी माह उसने कुल 89,478 वाहन बेचे थे. इस बार मई में उसका निर्यात भी 27.1 फीसदी गिर कर 6,856 पर आ गया.
एक साल पहले इसी माह बिक्री 9,406 थी. मई 2013 में मारुति की छोटी कार एम800, ए-स्टार, आल्टो, वैगन-आर की बिक्री 5.1 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 31,427 वाहन पर आ गयी, जो पिछले साल के इसी माह में 29,895 वाहन थी. कांपक्ट कार एस्टिलो, स्विफ्ट और रिट्ज की बिक्री भी 29.4 फीसदी की गिरावट के साथ 17,147 वाहन रही. पिछले साल इसी माह इनकी बिक्री 24,290 थी. डिजायर की बिक्री भी मई में 2.5 फीसद घटकर 17,265 रही.
पिछले साल इसी माह 17,707 डिजायर बिकी थीं. मध्यम आकार वाली सेडान एसएक्स-4 की बिक्री मई माह में 24.2 फीसदी बढ़कर 503 वाहन पर पहुंच गयी. पिछले साल के इसी माह में कंपनी ने 405 सेडान एसएक्स-4 कारें बेची थीं. मई माह के दौरान कंपनी की लक्जरी सेडान कजाकी की एक भी नहीं बिकी, जबकि पिछले साल के समान माह में कंपनी ने 12 कजाकी कार बेची थीं.
आलोच्य माह के दौरान कंपनी के बहुउद्देश्यीय वाहनों की बिक्री भी 44.3 फीसद की गिरावट के साथ 4,307 कार पर आ गयी, जो पिछले साल के इसी माह के दौरान 7,734 वाहन थी. कंपनी की वैन की बिक्री भी मई में 24 फीसदी घटकर 7,172 वाहन पर आ गयी, जो पिछले साल के समान माह में 9,435 वाहन थी. मई माह में कंपनी की सवारी कारों की कुल बिक्री में 8.3 फीसदी की गिरावट के साथ 66,342 वाहन पर आ गयी, जो पिछले साल के इसी माह में 72,309 वाहन थी.