शेयर बाजार में बुधवार के शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख देखने को मिल रहा है, प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 44.82 अंकों की मजबूती के साथ 26,005.60 अंको पर खुला और वहीं निफ्टी 10.10 अंकों की बढ़त के साथ 8,012.40 अंको पर खुला.
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 140.55 अंकों की बढ़त के साथ 26101.33 पर, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 48.9 अंकों की बढ़त के साथ 8,051.20 पर खुला.
गौरतलब है कि नोटबंदी का एक सबसे बड़ा असर शेयर बाजार पर भी दिखाई दे रहा है, फैसले के बाद से बाजार 1800 अंक लुढ़का है.