scorecardresearch
 

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 57 अंक नीचे बंद हुआ

मुम्बई, देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट का रुझान रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 57.27 अंकों की गिरावट के साथ 18,735.60 पर और निफ्टी 7.40 अंकों की गिरावट के साथ 5,651.35 पर बंद हुआ.

Advertisement
X

मुम्बई, देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट का रुझान रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 57.27 अंकों की गिरावट के साथ 18,735.60 पर और निफ्टी 7.40 अंकों की गिरावट के साथ 5,651.35 पर बंद हुआ.

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के कुल 984 शेयरों में तेजी और 1882 में गिरावट रही. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 7.94 अंकों की गिरावट के साथ पर 18,784.93 पर खुला और 57.27 अंकों यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 18,735.60 पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 18,859.82 के ऊपरी और के 18,669.20 निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. बजाज ऑटो (3.85 फीसदी), जिंदल स्टील (3.11 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (1.64 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (1.52 फीसदी) और टाटा पावर (1.43 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे एसबीआई (1.71 फीसदी), टाटा स्टील (1.68 फीसदी), सन फार्मा 1.42 फीसदी), भारती एयरटेल (1.28 फीसदी) और टीसीएस (1.27 फीसदी).

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.05 अंकों की तेजी के साथ 5,659.80 पर खुला और 7.40 अंकों यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 5,651.35 पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,691.45 के ऊपरी और 5,631.80 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई. मिडकैप सूचकांक 16.05 अंकों की गिरावट के साथ 6,079.79 पर और स्मॉलकैप 56.17 अंकों की गिरावट के साथ 5,772.93 पर बंद हुआ.

बीएसई के 13 में से चार सेक्टरों बिजली (0.27 फीसदी), धातु (0.15 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (0.12 फीसदी) और वाहन (मामूली) में तेजी रही.

गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (2.06 फीसदी), रियल्टी (1.31 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.82 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.70 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.54 फीसदी).

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 984 शेयरों में तेजी और 1882 में गिरावट रही, जबकि 111 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.

Advertisement
Advertisement