scorecardresearch
 

बैंकिंग शेयरों में गिरावट, 143 अंक टूटा सेंसेक्स

आईसीआईसीआई बैंक तथा एचडीएफसी बैंक सहित प्रमुख निजी बैंकों में भारी बिकवाली के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 143 अंक टूटकर बंद हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 19,427.56 पर और निफ्टी 36.35 अंकों की गिरावट के साथ 5,872.60 पर बंद हुआ.

Advertisement
X

आईसीआईसीआई बैंक तथा एचडीएफसी बैंक सहित प्रमुख निजी बैंकों में भारी बिकवाली के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 143 अंक टूटकर बंद हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 19,427.56 पर और निफ्टी 36.35 अंकों की गिरावट के साथ 5,872.60 पर बंद हुआ.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.43 अंकों की गिरावट के साथ 19570.01 पर खुला और 142.88 अंकों यानी 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 19,427.56 पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,673.16 के ऊपरी और 19,383.13 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.48 फीसदी), टाटा पावर (1.19 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (0.73 फीसदी), विप्रो (0.57 फीसदी) और हिंदुस्तान युनिलीवर (0.49 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई.

गिरावट वाले शेयरों रों में प्रमुख रहे आईसीआईसीआई बैंक (3.93 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.27 फीसदी), गेल (2.60 फीसदी), आरआईएल (1.96 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (1.67 फीसदी).

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 5.95 अंकों की तेजी के साथ 5,914.90 पर खुला. दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,945.65 के ऊपरी और 5,861.00 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई. मिडकैप सूचकांक 39.89 अंकों की गिरावट के साथ 6,386.13 पर और स्मॉलकैप 52.23 अंकों की गिरावट के साथ 6,179.53 पर बंद हुआ.

बीएसई के 13 में से चार सेक्टरों उपभोक्ता टिकाउ वस्तु (2.49 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.25 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.02 फीसदी) और तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु (0.05 अंक) में तेजी रही.

गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे रियल्टी (2.81 फीसदी), बैंकिंग (1.67 फीसदी), तेल एवं गैस (1.18 फीसदी), वाहन (0.80 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (0.59 फीसदी).

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 1114 शेयरों में तेजी और 1754 में गिरावट दर्ज की गई जबकि 122 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.

Advertisement
Advertisement