मुनाफावसूली के दबाव से बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में सोमवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 135.52 अंक गिरकर एक सप्ताह के निम्न स्तर पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की गई और यह 7,748.70 अंक पर बंद हुआ. यह गिरावट धातु, तेल, गैस व रियल्टी शेयरों में हाल की तेजी के बाद निवेशकों की बिकवाली से दर्ज की गई.
विशेषज्ञों के मुताबिक, मंगलवार के अवकाश और गुरुवार को डेरिवेटिव्स के मासिक निपटान समाप्त होने के साथ बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई. खुदरा निवेशकों द्वारा बिकवाली दबाव से छोटी कंपनियों और मझोली कंपनियों के शेयरों (स्मॉल कैप और मिड कैप) में गिरावट दर्ज की गई. 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में एक समय 26,181.83 अंक तक चला गया. बाद में मुनाफावसूली के कारण इसमें गिरावट दर्ज की गई और यह 135.52 अंक या 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 25,991.23 अंक पर बंद हुआ.
दूसरी ओर, कारोबार के दौरान यह 25,900.25 अंक तक चला गया था. 21 जुलाई के बाद सेंसेक्स का यह निम्न स्तर है. 21 जुलाई को यह 25,715.17 अंक पर बंद हुआ था. 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 41.75 अंक या 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ एक सप्ताह के निम्न स्तर 7,748.70 अंक पर बंद हुआ. शुक्रवार को इसमें 40 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की गई थी.
गौरतलब है कि 15 जुलाई से 25 जुलाई के बीच आठ कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स और निफ्टी 5 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. रोजमर्रा के उपयोग का समान बनाने वाली हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर 3.69 फीसदी मजबूत हुआ. कंपनी का एकल आधार पर मुनाफा जून तिमाही में 1,056.85 करोड़ रुपये रहने की खबर से कंपनी का शेयर चढ़ा. नुकसान में रहने वाले शेयरों में कोल इंडिया में 3 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, हीरो मोटो कॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा ऑटो, बजाज ऑटो में गिरावट दर्ज की गई.
एशियाई बाजारों में चीन, हांगकांग, जापान और दक्षिण कोरिया के बाजारों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि ताइवाइन के बाजार में 0.20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा.
सोना सुधरा, चांदी स्थिर
त्यौहारी मौसम के मद्देनजर स्टॉकिस्टों की सीमित लिवाली के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव 20 रुपये की साधारण तेजी के साथ 28370 रुपये प्रति दस ग्राम बोले गए. वही लिवाली का चुनिंदा समर्थन मिलने से चांदी के भाव पूर्वस्तर 44800 रुपये प्रति किलो पर स्थिर बने रहे.
बाजार सूत्रों के मुताबिक त्यौहारी मांग को पूरा करने के लिए स्टॉकिस्टों और आभूषण निर्माताओं चुनिंदा लिवाली के कारण सोने में तेजी आई. हालांकि विदेशी बाजारों में नरमी के रुख का बाजार धारणा पर कोई असर नहीं पड़ा. घरेलू बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 20 रुपये की साधारण तेजी के साथ 28370 रुपये और 28170 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए. गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24900 रुपये प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए.
रुपये में मामूली गिरावट
आयातकों और बैंकों की डॉलर मांग के कारण रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे की गिरावट के साथ करीब एक सप्ताह के निम्न स्तर 60.13 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 60.12 रुपये प्रति डॉलर पर कमजोर खुला और 60.08 से 60.1650 प्रति डॉलर के दायरे में घट बढ़ के बाद अंत में 3 पैसे अथवा 0.05 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 60.13 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. यह 22 जुलाई के बंद स्तर (60.24 रपये प्रति डॉलर) के बाद का न्यूनतम स्तर है. तीन दिन में रुपये में 8 पैसे की गिरावट आई है.