देश के शेयर बाजारों में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को तेजी दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 242.32 अंकों की तेजी के साथ 25,723.16 पर और निफ्टी 81.05 अंकों की तेजी के साथ 7,683.65 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 150.84 अंकों की तेजी के साथ 25,631.68 पर खुला और 242.32 अंकों यानी 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 25,723.16 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,754.42 के ऊपरी और 25,531.38 के निचले स्तर को छुआ.
सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. इंफोसिस (3.66 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (3.12 फीसदी), एसएसएलटी (2.44 फीसदी), विप्रो (2.42 फीसदी) और मारुति सुजुकी (2.40 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई.
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे सन फार्मा (0.98 फीसदी), एचडीएफसी (0.81 फीसदी), भारतीय एयरटेल (0.71 फीसदी), सिप्ला (0.35 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (0.26 फीसदी).
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 36.95 अंकों की तेजी के साथ 7,639.55 पर खुला और 81.05 अंकों यानी 1.07 फीसदी की तेजी के साथ 7,683.65 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,694.80 के ऊपरी और 7,622.05 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी दर्ज की गई. मिडकैप सूचकांक 82.48 अंकों की तेजी के साथ 9,196.81 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 108.78 अंकों की तेजी के साथ 9,999.75 पर बंद हुआ.
बीएसई के 12 में से 11 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई. उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (3.20 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (2.08 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.73 फीसदी), बिजली (1.73 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (1.57 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई.
बीएसई के मात्र एक सेक्टर स्वास्थ्य सेवाएं (0.10 फीसदी) में गिरावट रही.
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा. कुल 1,787 शेयरों में तेजी और 1,127 में गिरावट रही, जबकि 110 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.