देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट देखी गई. प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 90.26 अंकों की गिरावट के साथ 19,429.23 पर और निफ्टी 40.40 अंकों की गिरावट के साथ 5,881.00 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित इंडेक्स सेंसेक्स 2.82 अंकों की तेजी के साथ 19,522.31 पर खुला और 90.26 अंकों या 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 19,429.23 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में इसने 19,711.55 के ऊपरी और 19,397.51 के निचले स्तर को छुआ.
सेंसेक्स के 30 में से आठ शेयरों में तेजी और 22 में गिरावट दर्ज की गई. टीसीएस (3.48 फीसदी), डॉ रेड्डीज लैब (2.82 फीसदी), विप्रो (1.67 फीसदी), इंफोसिस (0.80 फीसदी) और टाटा पॉवर (0.57 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में भारती एयरटेल (2.40 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.27 फीसदी), एनटीपीसी (2.12 फीसदी), मारुति सुजुकी (2.04 फीसदी) और जिंदल स्टील (1.91 फीसदी) प्रमुख रहे.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित इंडेक्स निफ्टी 21.35 अंकों की गिरावट के साथ 5,900.05 पर खुला और 40.40 अंकों या 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 5,881.00 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में इसने 5,972.70 के ऊपरी और 5,871.30 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में भी गिरावट दर्ज की गई. मिडकैप इंडेक्स 35.68 अंकों की गिरावट के साथ 6,388.02 पर और स्मॉलकैप इंडेक्स 5.81 अंकों की गिरावट के साथ 5,962.31 पर बंद हुआ. बीएसई के 13 में से दो सेक्टरों में तेजी और 11 में गिरावट दर्ज की गई. तेजी वाले सेक्टर इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (1.59 फीसदी) और टेक्नोलॉजी (0.72 फीसदी) रहे.
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में वाहन (1.39 फीसदी), रियल्टी (1.36 फीसदी), बैंकिंग (1.34 फीसदी), बिजली (1.32 फीसदी) और सार्वजनिक क्षेत्र (1.26 फीसदी) प्रमुख रहे. बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 1,029 शेयरों में तेजी और 1,328 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 169 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.