देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 180.06 अंकों की गिरावट के साथ 20,425.02 पर और निफ्टी 56.25 अंकों की गिरावट के साथ 6,059.10 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 0.81 अंकों की गिरावट के साथ 20,604.27 पर खुला और 180.06 अंकों या 0.87 फीसदी गिरावट के साथ 20,425.02 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 20,604.27 के ऊपरी और 20,390.62 के निचले स्तर को छुआ.
सेंसेक्स के 30 में से आठ शेयरों में तेजी दर्ज की गई. भेल (2.57 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.23 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (1.06 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (1.01 फीसदी) और एसएसएलटी (1.00 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई. गिरावट वाले शेयरों में भारती एयरटेल (2.72 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.61 फीसदी), कोल इंडिया (2.45 फीसदी), आईटीसी (1.69 फीसदी) और एचडीएफसी (1.53 फीसदी) प्रमुख रहे.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.10 अंकों की गिरावट के साथ 6,099.25 पर खुला और 56.25 अंकों या 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 6,059.10 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,112.70 के ऊपरी और 6,047.75 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई. मिडकैप सूचकांक 16.11 अंकों गिरावट के साथ 6,207.69 पर और स्मॉलकैप 50.23 अंकों की गिरावट के साथ 6,002.22 पर बंद हुआ. बीएसई के 13 में से तीन सेक्टरों वाहन (0.49 फीसदी), बिजली (0.36 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (0.32 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई.
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में बैंकिंग (1.52 फीसदी), सार्वजनिक कंपनियां (1.36 फीसदी), तेल एवं गैस (1.23 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.14 फीसदी) और रियल्टी (0.92 फीसदी) प्रमुख रहे. बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 1034 शेयरों में तेजी और 1481 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 139 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.
रुपया रहा स्थिर
मंगलवार को रुपये की कीमत स्थिर रही है. डॉलर के मुकाबले रुपया 62.50 रुपये प्रति डॉलर पर पूर्ववत रहा.
देश के चार महानगरों के सर्राफा बाजार में आज सोने, चांदी के बंद भाव इस प्रकार रहे...
सोने की कीमत (प्रति 10 ग्राम)
दिल्ली: 31625 रुपये
मुंबई: 30740 रुपये
कोलकाता: 31210 रुपये
चेन्नई: 30540 रुपये
चांदी की कीमत(प्रति किलो)
दिल्ली: 45790 रुपये
मुंबई: 46375 रुपये
कोलकाता: 45700 रुपये
चेन्नई: 45335 रुपये