ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन ने बताया कि बैंक कर्मचारी व अधिकारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 19 दिसंबर को एक दिन की हड़ताल रखेंगे. आल इंडिया बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन के उप महासचिव प्रमोद शर्मा ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा, ‘यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने चेन्नई में अपनी बैठक में 19 दिसंबर 2013 को एक दिन की हड़ताल का फैसला किया है.’ उन्होंने कहा कि हड़ताल में 10 लाख बैंक कर्मचारी व अधिकारी भाग लेंगे.