scorecardresearch
 

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 211 अंक नीचे

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 211.45 अंकों की गिरावट के साथ 20,090.68 पर तथा निफ्टी 87.30 अंकों की गिरावट के साथ 5,990.50 पर बंद हुआ.

Advertisement
X
बंबई स्टॉक एक्सचेंज
बंबई स्टॉक एक्सचेंज

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 211.45 अंकों की गिरावट के साथ 20,090.68 पर तथा निफ्टी 87.30 अंकों की गिरावट के साथ 5,990.50 पर बंद हुआ.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 101.93 अंकों की गिरावट के साथ 20,200.20 पर खुला और 211.45 अंकों यानी 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 20,090.68 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 20,252.70 के ऊपरी और 19,994.25 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से नौ शेयरों में तेजी दर्ज की गई. भारती एयरटेल (2.18 फीसदी), विप्रो (2.02 फीसदी), टीसीएस (1.87 फीसदी), सन फार्मा (1.85 फीसदी) और सिप्ला (1.68 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई. सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे जिदल स्टील (3.99 फीसदी), एलएंडटी (3.93 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.73 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (3.40 फीसदी) और एसबीआई (3.13 फीसदी).

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 45.60 अंकों की गिरावट के साथ 6,032.20 पर खुला और 87.30 अंकों यानी 1.44 फीसदी की गिरावट के साथ 5,990.50 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,047.25 के ऊपरी और 5,962.60 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement

बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई. मिडकैप 109.46 अंकों की गिरावट के साथ 5,889.83 पर और स्मॉलकैप 80.61 अंकों की गिरावट के साथ 5,601.87 पर बंद हुआ. बीएसई के 13 में से दो सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (1.03 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.99 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई.

गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे बैंकिंग (4.61 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (3.13 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (2.98 फीसदी), धातु (2.09 फीसदी) और सार्वजनिक कम्पनियां (1.76 फीसदी). बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 773 शेयरों में तेजी और 1524 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 123 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.

Advertisement
Advertisement