scorecardresearch
 

बिक्री बढ़ाने के लिए कार कंपनियों ने की ऑफर्स की बरसात

खरीदारों की बेरुखी झेल रही कार कंपनियां नई कार पर ऑफर्स की बरसात कर रही हैं. ताकि कुछ नुकसान झेलकर ही सही किसी तरह से बिक्री के गिरते आंकड़े को संभाला जा सके.

Advertisement
X
ऑफर्स की बरसात
ऑफर्स की बरसात

खरीदारों की बेरुखी झेल रही कार कंपनियां नई कार पर ऑफर्स की बरसात कर रही हैं. ताकि कुछ नुकसान झेलकर ही सही किसी तरह से बिक्री के गिरते आंकड़े को संभाला जा सके.

मंदी झेल रही कार कंपनियों को भारतीय बाज़ार से काफी आस है. इसलिए लगातार गिरती बिक्री के बावजूद कंपनियां भारत में नये मॉडल लॉन्च करने से गुरेज नहीं कर रही. लेकिन एक सच्चाई ये भी है कि कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए कार कंपनियों को अपने मौजूदा मॉडल्स में भारी छूट और ऑफर्स देने पड़ रहे हैं.

फिलहाल कार कंपनियों की तरफ से भारी छूट के ऑफर्स इस प्रकार हैं:

- मारुति वैगन आर पर 62 हजार रुपये के ऑफर.
- एस एक्स 4 डीज़ल पर 86 हजार रुपये.
- रिट्ज़ पर 51 हजार रुपये.
- जनरल मोटर्स भी अपनी लगभग सभी कारों पर 33 हज़ार रुपये से 66 हजार रुपये के ऑपर्स दे रही है.
- वहीं लग्जरी कार कंपनी ने भी अपनी कारों को आसान किश्तों पर पेश किया है.
- और फॉक्सवेगन 3 साल का फ्री इंश्योरेंस और मेंटनेंस ऑफर दे रही है.
- वहीं कई कंपनियां कार की बुकिंग कराने पर लकी विनर्स को विदेश में सैर सपाटे का मौका भी दे रही है.

Advertisement

हालांकि इंडस्ट्री के जानकार ये भी मानते हैं कि इस तरह के ऑफर्स से खरीदारों को कोई खास फायदा नहीं होता. पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के ईडी सौरभ सान्याल के मुताबिक इस तरह के ऑफर्स में कंपनियां पहले ही सब कुछ जोड़ लेती हैं.

फिलहाल कार कंपनियों की हालत पस्त है और ऐसे में कंपनियां खरीदारों को अपनी ओर खींचने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती. लेकिन इन ऑफर्स की बाढ़ में खरीदारों को अपनी जरुरत के मुताबिक समझदारी से फैसला लेने की जरुरत है.

Advertisement
Advertisement