scorecardresearch
 

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 79 अंक नीचे

देश के शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 78.86 अंकों की गिरावट के साथ 24,298.02 पर और निफ्टी 22.60 अंकों की गिरावट के साथ 7,252.90 पर बंद हुए.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

देश के शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 78.86 अंकों की गिरावट के साथ 24,298.02 पर और निफ्टी 22.60 अंकों की गिरावट के साथ 7,252.90 पर बंद हुए.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 27.60 अंकों की तेजी के साथ 24,404.48 पर खुला और 78.86 अंकों यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 24,298.02 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,419.54 के ऊपरी और 24,156.47 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से नौ शेयरों में तेजी दर्ज की गई. बजाज ऑटो (4.69 फीसदी), हिंडाल्को (2.54 फीसदी), एनटीपीसी (2.21 फीसदी), एसएसएलटी (1.51 फीसदी) और कोल इंडिया (1.49 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई. गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे एसबीआई (2.61 फीसदी), भेल (2.39 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.18 फीसदी), एलएंडटी (2.11 फीसदी) और भारती एयरटेल (2.03 फीसदी).

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.65 अंकों की गिरावट के साथ 7,274.85 पर खुला और 22.60 अंकों यानी 0.31 फीसदी गिरावट के साथ 7,252.90 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,287.15 के ऊपरी और 7,206.70 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement
Advertisement