scorecardresearch
 

डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसा गिरा

हफ्ते के पहले दिन का कारोबार शुरू करते हुए डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया जोरदार गिरा. सुबह 9 बजे फॉर्क्स मार्केट पर रुपया ने 28 पैसे की कमजोरी के साथ शुरुआत की.

Advertisement
X
File Image
File Image

हफ्ते के पहले दिन का कारोबार शुरू करते हुए डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया जोरदार गिरा. सुबह 9 बजे फॉरेक्स मार्केट पर रुपया ने 28 पैसे की कमजोरी के साथ शुरुआत की.

शुरुआती कारोबार में ही डॉलर के मुकाबले रुपया 0.5 फीसदी दिखाई दे रहा था. आज की गिरावट के बाद 1 डॉलर की कीमत फिर से 64 के पार निकल गई है. फॉरेक्स डीलर्स के मुताबिक इंपोर्टर और बैंकों द्वारा डॉलर की बढ़ी मांग से भी रुपया पर दबाव आया है.

डॉलर के मुकाबले 28 पैसे की गिरावट के साथ 64.03 के स्तर पर खुला था. वहीं पिछले हफ्ते 1 डॉलर की कीमत 63.75 रुपये पर थी.

क्यों कमजोर हो रहा रुपया
जानकारों का मानना है कि बीते शुक्रवार को अमेरिका में अच्छे रोजगार आंकड़ों से अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में मजबूती आई है जिससे रुपए पर दबाव बढ़ा है. गौरतलब है कि जापानी करेंसी येन के मुकाबले डॉलर अपने 13 साल के उच्चतम स्तर पर है और इससे फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में करने की उम्मीद को बल मिलता है. वहीं पिछले हफ्ते रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में हुए 25 बेसिस प्वाइंट के इजाफे का भी असर रुपए की चाल पर देखने को मिलेगा. साथ ही शेयर बाजार पर कमजोर मानसून के चलते बन रहे रुझान का असर रुपये पर पड़ेगा और चालू हफ्ते में रुपए में गिरावट देखी जा सकती है.

Advertisement

इस हफ्ते डॉलर के मुकाबले रुपया 64.5-65 के दायरे में रह कर कारोबार कर सकता है.

 

Advertisement
Advertisement