विदेशी विनिमय बाजार में कारोबार के आखिरी दौर में डॉलर के मुकाबले रुपया 63 से भी नीचे पहुंच गया. यह अब तक का सबसे निचला स्तर है. जानकारी मिलने तक एक डॉलर की कीमत 63.30 रुपये थी. इससे पहले रुपये की कीमत 16 अगस्त को 62.03 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गई थी.
आर्थिक वृद्धि में तेजी लाने और चालू खाता घाटा कम करने के लिए सरकार द्वारा घोषित कई कदमों के बावजूद पिछले दो सप्ताह में रुपये की कीमत तीन बार फिसलकर सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है.
कमजोर रुपये का असर देश के शेयर बाजारों पर भी दिखा. सोमवार को भी बाजार कमजोर रहे. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 290.66 अंकों की गिरावट के साथ 18,307.52 पर तथा निफ्टी 93.10 अंकों की गिरावट के साथ 5,414.75 पर बंद हुआ.