scorecardresearch
 

पंजाब नेशनल बैंक इंटरनेट से रुपये भेजने के लिए वसूलेगा चार्ज, नए डेबिट कार्ड का भी शुल्क

पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारकों के लिए एक बुरी खबर है. यह सरकारी बैंक अब इंटरनेट से पैसे ट्रांसफर करने लिए चार्ज वसूलेगा. यानी नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) के जरिए अन्य बैंकों के खातेदारों को पैसे भेजने पर अब चार्ज देना होगा.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारकों के लिए एक बुरी खबर है. यह सरकारी बैंक अब इंटरनेट से पैसे ट्रांसफर करने लिए चार्ज वसूलेगा. यानी नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) के जरिए अन्य बैंकों के खातेदारों को पैसे भेजने पर अब चार्ज देना होगा.

गौरतलब है कि पहले एक लाख रुपये तक की राशि भेजने पर इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ता था. बैंक की ओर से कहा गया कि बुधवार से वह 10,000 रुपये तक के ट्रांसफर पर तीन रुपये चार्ज लेगा. एक लाख रुपये तक की राशि पर छह रुपये देने होंगे. लेकिन बाहर से पैसे ट्रांसफर करने पर कोई राशि नहीं ली जाएगी.

बैंक की वेबसाइट पर कहा गया है कि एक लाख रुपये से अधिक ट्रांसफर पर 17 रुपये लगेंगे. इसमें टैक्स भी शामिल है. पंजाब नेशनल बैंक ने ईएमवी चिप, एटीएम कम-डेबिट कार्ड जारी करने पर भी शुल्क लगा दिया है. रिजर्व बैंक ने ऐसे कार्ड जारी करना अनिवार्य कर दिया है. इसके तहत कार्ड इस्तेमाल करने पर पिन का इस्तेमाल अनिवार्य है. ऐसे कार्ड के लिए ग्राहकों से 25 रुपये प्रति कार्ड वसूले जाएंगे.

Advertisement

बैंक ने इसके अलावा 1.75 फीसदी ट्रांजैक्शन अमाउंट भी लगाना शुरू कर दिया है. यह चार्ज पेट्रोल पंपों से तेल लेने, रेस्त्रां में खाना खाने और रेल टिकटों की खरीदारी पर लगेगा. इसकी न्यूनतम राशि 10 रुपये है.

Advertisement
Advertisement