सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारी संसद के चालू सत्र में सरकार द्वारा बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक पेश करने की कोशिश के खिलाफ 20 दिसंबर को देश भर में हड़ताल करेंगे.
झारखंड प्रदेश बैंक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आरए सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में सुधार देश के हित में नहीं है.
सरकार इस विधेयक को इसलिए पारित कराने की कोशिश कर रही है ताकि बैंको का आसानी से विलय किया जा सके, सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों में निजी पूंजी का मताधिकार बढ़ाया जा सके.