भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से बड़ी जमा राशि पर ब्याज दर बढ़ाने के बाद पंजाब नेशनल बैंक ने भी ब्याज दर में बढ़ोतरी कर दी है. शुक्रवार को पीएनबी ने 1 करोड़ से ज्यादा की जमा राशि (बल्क डिपोजिट) पर मिलने वाली ब्याज दर में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी की है. अब 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की जमा राशि पर आपको 5 फीसदी ब्याज मिलेगा.
पंजाब नेशनल बैंक ने 1 करोड़ और उससे ज्यादा की डोमेस्टिक बल्क टर्म डिपोजिट्स के लिए यह ब्याज दर बढ़ाई है. इसमें एक साल व उससे ज्यादा की अवधि वाली डिपोजिट शामिल हैं. पहले इन डिपेाजिट पर 4.50 फीसदी ब्याज मिलता था. पीएनबी की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि नई दरें 1 दिसंबर यानी आज से ही लागू होंगी.
बता दें कि गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक ने भी बड़ी जमा राशि के लिए ब्याज दर बढ़ाई है. एसबीआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. एसबीआई के मुताबिक डोमेस्टिक बल्क टर्म डिपॉडिट अथवा एक निश्चित अवधि के लिए जमा की जाने वाली बड़ी राशि पर अब 3.75 फीसदी की जगह 4.75 फीसदी ब्याज मिलेगा. बढ़ी हुई दरें गुरुवार से लागू हुई हैं.Punjab National Bank has increased interest rates on Domestic Bulk term deposits of Rs. 1 crore and above from 4.50% to 5.00% on deposits of 1 year and above w.e.f. 01.12.2017. Know more https://t.co/yUz83w6udQ pic.twitter.com/Gdiul7y7Cx
— Punjab National Bank (@Indiapnb) November 30, 2017
बढ़ी हुई ब्याज दर का फायदा उन लोगों को ही मिलेगा, जो 1 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये तक के डिपोजिट करेंगे. इसके अलावा 10 करोड़ रुपये से ऊपर की जमा राशि पर भी बढ़ी हुई ब्याज दर लागू होगी.