अच्छी सैलरी वाली जॉब चाहते हैं तो इसके लिए आईटी कंपनियां नहीं, बल्कि दवा और स्वास्थ्य कंपनियां सबसे बेस्ट हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक ये कंपनियां आईटी ही नहीं, बल्कि अन्य क्षेत्रों की कंपनियों के मुकाबले काफी ज्यादा वेतन देती हैं. वहीं, सबसे ज्यादा वेतन देने वाले शहर की बात करें, तो इसमें बेंगलुरु सबसे आगे है.
रैंडस्टैंड इंडिया के शोध एवं विश्लेषण विभाग, 'रैंडस्टैंड इनसाइट्स' ने यह रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु में नौकरी पेशा वालों का औसत सैलरी पैकेज 10.8 लाख रुपये सालाना है. सबसे ज्यादा सैलरी देने के मामले में दूसरे नंबर पर पुणे (10.3 लाख रुपये) शामिल है.
तीसरे नंबर पर दिल्ली एनसीआर और मुंबई का नंबर है. इन दोनों शहरों में औसत सैलरी पैकेज क्रमश: 9.9 लाख और 9.2 लाख सालाना है. इनके बाद चेन्नई (8 लाख), हैदराबाद (7.9 लाख) और कोलकाता (7.2 लाख) शामिल हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक दवा एवं स्वास्थ्य कंपनियाें में सबसे बेहतर सैलरी पैकेज मिलता है. सभी स्तरों पर औसतन 9.6 लाख रुपये का सैलरी पैकेज मिलता है. दूसरे नंबर पर प्रोफेशनल सर्विसेस हैं. दरअसल जीएसटी के लागू होने के बाद इन प्रोफेशनल्स की डिमांड बढ़ी है. इसका सीधा फायदा इनके वेतन बढ़ने के तौर पर देखने को मिला है. इस क्षेत्र में औसत सालाना सैलरी पैकेज 9.4 लाख रुपये का है.
वहीं, तीसरे नंबर पर एफएमसीजी यानी रोजमर्रा उपभोग से जुड़ी वस्तुएं बेचने वाला क्षेत्र है. इस क्षेत्र में औसत वेतन 9.2 लाख रुपये सालाना का है. चौथे नंबर पर सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र (9.1 लाख) है. वहीं, 5वें नंबर पर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर, रियल एस्टेट एवं निर्माण क्षेत्र (9 लाख ) का स्थान है.
रैंडस्टैंड इनसाइट्स ने सैलरी ट्रेंड का अध्ययन करने के लिए 2018 में 15 अलग-अलग तरह के कार्यों और 1 लाख से भी ज्यादा नौकरियों का विश्लेषण किया है.