आज तक आपने कपड़े, जूते, फल-सब्जियों जैसी चीजें को ऑनलाइन बिकते देखा होगा. लेकिन अब आप गाय के गोबर से बने ऑनलाइन उपले भी खरीद सकते हैं. त्यौहारी सीजन में हवन-पूजन सामग्री से जुड़ी कई चीजों की अक्सर जरूरत पड़ती रहती है और दिल्ली जैसे बड़े महानगरों में ऐसी चीजों को तलाशना कई बार बड़ा सिर खपाऊ काम होता है. लेकिन आजकल ऑनलाइन शॉपिंग के दौर में लोगों को यह सामान घर बैठे ही मिल पा रहा है.
पूजा की जरूरी सामग्री
दिवाली और दशहरे की तैयारियां जोरों पर हैं और नवरात्रों में बहुत से लोग ‘ज्योति’ की पूजा करते हैं और इसके लिए उन्हें गोबर के बने उपलों की जरूरत होती है. अब ऑनलाइन स्टोर शॉपक्लूज, अमेजन और ईबे पर आप गोबर के उपलों को भी ऑर्डर देकर घर मंगा सकते हैं. इनके दाम भी ज्यादा नहीं हैं.
30 रुपये में 4 उपले खरीदें
शॉपक्लूज पर चार गोबर के उपलों की कीमत 30 रुपये हैं. हालांकि इन पर डिलीवरी चार्ज 50 रुपये है, लेकिन अगर आप ज्यादा सामान एक बार में मंगा रहे हैं तो यह आपके लिए महंगा सौदा नहीं होगा.
किलो के हिसाब से भी खरीद सकते हैं
इसके अलावा ऑनलाइन स्टोर पर यह दर्जन से लेकर किलोग्राम के हिसाब से कई पैकिंग में उपलब्ध हैं और इनके दाम 300 रुपए तक हैं. अमेजन और ईबे इंडिया पर भी आप गोबर के उपलों को खरीद सकते हैं.