चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने प्रमोशन के लिए एक अलग रास्ता अपनाया है. कंपनी बंगलुरु में अपने वनप्लस वन हैंडसेट को कस्टमर तक पहुंचाने में सिर्फ 60 मिनट का समय लेगी.
डिलिवरी टाइम में देर होने पर कंपनी कस्टमर को वनप्लस वन स्मार्टफोन फ्री में देगी. कंपनी के मुताबिक कंपनी का यह प्रमोशन 8,9 और 10 अक्टूबर के लिए है. डॉमिनोज जैसी लीडिंग कंपनी का पिज्जा डिलिवरी मॉडल अपनाते हुए प्रमोशन के लिए वनप्लस ने बंगलुरु की ब्लू हॉर्न नाम की कंपनी से टाइअप किया है.
कंपनी के मुताबिक ब्लू हॉर्न के द्वारा ऑडर स्वीकार करने के 60 मिनट में कस्टमर तक स्मार्टफोन की डिलिवरी कर दी जाएगी. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए कस्टमर्स को गूगल प्ले स्टोर से ब्लू हॉर्न का मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा.
कंपनी के द्वारा ऑडर स्वीकार होने के 60 मिनट में आपके घर पर वन प्लस वन पहुंच जाएगा. वनप्लस ने कहा कि फिलहाल यह ऑफर सिर्फ बंगलुरु में शुरु किया गया है. हालांकि जल्द ही इसे अन्य शहरों में भी शुरू किया जाएगा.
-इनपुट भाषा