scorecardresearch
 

अमेरिकी पेटेन्ट के टॉप 100 में एक भी भारतीय कंपनी नहीं, चीन बना उभरता स्टार

अमेरिका द्वारा साल 2019 में दिए गए पेटेन्ट की टॉप 100 कंपनियों में से एक भी भारतीय कंपनी नहीं है. इस सूची में अमेरिका और जापान का दबदबा है, जबकि चीन उभरता स्टार है.

Advertisement
X
इनोवेशन और रिसर्च में पीछे हैं भारतीय कंपनियां
इनोवेशन और रिसर्च में पीछे हैं भारतीय कंपनियां

  • US पेटेन्ट की टॉप 100 कंपनियों में एक भी भारतीय नहीं
  • इस सूची में अमेरिका और जापान का दबदबा है
  • US पेटेन्ट की सूची में चीन उभरता स्टार है

रिसर्च, इनोवेशन और विकास के मामले में भारत का रिकॉर्ड बहुत दयनीय है. अमेरिका द्वारा साल 2019 में दिए गए पेटेन्ट की टॉप 100 कंपनियों में से एक भी भारतीय कंपनी नहीं है. इस सूची में अमेरिका और जापान का दबदबा है, जबकि चीन उभरता स्टार है.

विडंबना यह है कि कोई भी भारतीय कंपनी टॉप 100  में शामिल नहीं हुई, लेकिन पेटेन्ट हासिल करने वाली ज्यादातर शीर्ष कंपनियों में प्रमुख पदों पर भारतीय ही हैं.

अमेरिका-जापान का दबदबा

वैश्विक स्तर पर पेटेन्ट के आंकड़े जारी करने वाली संस्था IFI क्लेम्स पेटेन्ट सर्विसेज द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में साल 2019 में जारी कुल पेटेन्ट में 49 फीसदी हिस्सा अमेरिकी कंपनियों का है, जबकि साल 2018 में इनका हिस्सा 46 फीसदी ही था.

Advertisement

2019 में अमेरिकी पेटेन्ट में 16 फीसदी हिस्सा जापान का और 7 फीसदी हिस्सा दक्ष‍िण कोरिया का है. चीन ने अपना हिस्सा बढ़ाकर 5 फीसदी कर लिया है, इस प्रकार चौथे स्थान पर पहुंच चुका वह पेटेन्ट का उभरता हुआ स्टार है. 2018 के मुकाबले चीन ने अपने पेटेन्ट में 35 फीसदी की बढ़ोतरी की है और उसने इस मामले में जर्मनी को पीछे छोड़ दिया है.

टॉप 15 पेटेन्ट में चीन की दो कंपनियां शामिल हो गई हैं. ये कंपनियां हैं हुवावे टेक्नोलॉजीज और बीओई टेक्नोलॉजी ग्रुप. हुवावे को कुल 2,418 पेटेन्ट और बीबीओई को 2,177 पेटेन्ट हासिल हुए.

चीन की एक और कंपनी टेन्सेन्ट टेक्नोलॉजी शेनझेन कंपनी ने कुल 416 पेटेन्ट हासिल किए.  रिपोर्ट के अनुसार, साल 2019 पेटेन्ट के लिहाज से एक जबरदस्त साल था. इस साल अमेरिकी पेटेन्ट और ट्रेडमार्क ऑफिस के द्वारा कुल 333,530 पेटेन्ट दिए गए.

सबसे इनोवेटिव कंपनी कौन-सी है?

IFI क्लेम्स पेटेन्ट सर्विसेज की रिपोर्ट में कहा गया है, 'साल 2019 में IFI की टॉप 50 पेटेन्ट रैंकिंग के अनुसार, इसमें IBM सबसे आगे है. उसे कुल 9,262 पेटेन्ट हासिल हुए हैं. यह 2018 के मुकाबले 2 फीसदी ज्यादा है. इसके बाद सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का स्थान रहा जिसे 6,469 पेटेन्ट हासिल हुए हैं. जापानी कंपनी कैनन तीसरे स्थान पर, माइक्रोसॉफ्ट चौथे और इंटेल कॉर्प पांचवें स्थान पर है.

Advertisement

कम नहीं हैं भारतीय

दिलचस्प यह है कि जहां कोई भी भारतीय कंपनी टॉप 100  में शामिल नहीं हुई, लेकिन पेटेन्ट हासिल करने वाली ज्यादातर शीर्ष कंपनियों में प्रमुख पदों पर भारतीय ही हैं. उदाहरण के लिए आईबीएम में काम करने वाले भारतीय इन्वेंटर ने करीब 900 पेटेन्ट हासिल किए हैं. आईबीएम पिछले 27 साल से इस सूची में टॉप पर है.

Advertisement
Advertisement