scorecardresearch
 

नकल रोकने के लिए 1000 रुपये के नोट में 7 नए फीचर

जाली मुद्रा के जोखिम पर काबू पाने के लिए सभी मुद्रा नोटों में नई नंबरिंग प्रणाली और 7 नए फीचर जोड़े जा रहे हैं. इन उपायों के तहत शुरू में 500 रुपये व 1000 रुपये के नोटों पर ध्यान दिया जाएगा.

Advertisement
X
1000 rupee notes
1000 rupee notes

जाली मुद्रा के जोखिम पर काबू पाने के लिए सभी मुद्रा नोटों में नई नंबरिंग प्रणाली और 7 नए फीचर जोड़े जा रहे हैं. इन उपायों के तहत शुरू में 500 रुपये व 1000 रुपये के नोटों पर ध्यान दिया जाएगा.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड (बीआरबीएनएमपीएल) तथा भारतीय प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल) ने संशोधित नंबर पैटर्न शुरू करने के लिए कदम उठाए हैं.

उन्होंने कहा कि शुरू में 500 रुपये व 1000 रुपये के नोटों को इसके दायरे में लाया जाएगा. इसके बाद अगले साल मई तक अन्य मूल्य के सभी मुद्रा नोटों में भी यह फीचर शामिल होंगे.

सूत्रों ने कहा कि सरकार ने सात नए सुरक्षा फीचर को भी मंजूरी दी है जिसका ब्योरा अभी नहीं मिला है. भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों से कहा है कि वे अपने काउंटर पर पकड़े जाने वाले जाली नोटों पर ‘जाली नोट’ का ठप्पा लगाएं और उन्हें तत्काल जब्त करें.

Advertisement
Advertisement