scorecardresearch
 

हर साल छपेंगे 1 रुपये के 15 करोड़ नोट

सरकार ने एक जनवरी 2015 से हर साल एक रुपये के 15 करोड़ नोट छापने की योजना बनाई है. संसद को गुरुवार को यह जानकारी दी गई.

Advertisement
X
1 rupee note
1 rupee note

सरकार ने एक जनवरी 2015 से हर साल एक रुपये के 15 करोड़ नोट छापने की योजना बनाई है. संसद को गुरुवार को यह जानकारी दी गई.

वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित जवाब में बताया, सरकार ने मुद्रांकन कानून के तहत 15 दिसंबर 2014 को सरकारी राजपत्र में अधिसूचना जारी की है कि वह एक जनवरी 2015 से एक रुपये का नोट छापना शुरू करेगी.

इसके मुताबिक सरकार ने हर साल एक रुपये के 15 करोड़ नोट छापने का फैसला किया है. सिन्हा ने अपने उत्तर में यह भी कहा कि छपाई की ज्यादा लागत को देखते हुये रिजर्व बैंक ने एक रुपये, दो रुपये और पांच रुपये के नोटों का प्रकाशन रोक दिया था. सिन्हा ने कहा, फिलहाल दो और पांच रुपये के नोट छापने का कोई प्रस्ताव नहीं है.

Advertisement
Advertisement