scorecardresearch
 

ITR भरने के लिए आ गया नया फार्म, गलत जानकारी देना पड़ेगा भारी

सैलरीड क्लास टैक्सपेयर्स के लिए असेसमेंट इयर 2018-19 के सिंगल इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म को ऐक्टिवेट कर दिया गया है. इसे IT डिपार्टमेंट के आधिकारिक ई-फाइलिंग पोर्टल पर ऐक्टिवेट किया गया है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) द्वारा फॉर्म को 5 अप्रैल को जारी किया गया था. दूसरे ITRs को भी जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

सैलरीड क्लास टैक्सपेयर्स के लिए असेसमेंट इयर 2018-19 के सिंगल इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म को ऐक्टिवेट कर दिया गया है. इसे IT डिपार्टमेंट के आधिकारिक ई-फाइलिंग पोर्टल पर ऐक्टिवेट किया गया है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) द्वारा फॉर्म को 5 अप्रैल को जारी किया गया था. दूसरे ITRs को भी जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा.

ITR भरने की आखिरी तिथि

ITR फाइल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है. नए फॉर्म्स इनटैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट  http://www.incometaxindiaefiling.gov.in/ पर उपलब्ध हैं.

चेतावनी

आयकर विभाग ने वेतनभोगी कर्मचारियों को इनकम टैक्स रिटर्न सावधानी से भरने की हिदायत दी है. विभाग ने कहा है कि गलत आईटीआर भरने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यही नहीं, ऐसे लोगों के खिलाफ नियोक्ताओं को भी कार्रवाई करने के लिए कहा जाएगा.

विभाग ने यह चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अपने आयकर रिटर्न में अपनी आय कम और कटौती को बढ़ा-चढ़ाकर न बताएं. अगर आप ये हथकंडे अपनाते हैं, तो आयकर विभाग के पास सही आय पता लगाने के कई तरीके हैं. ऐसे हथकंडे अपनाकर आप मुसीबत में फंस सकते हैं.

Advertisement

विभाग के बेंगलुरु स्थित केंद्रीय प्रसंस्करण केंद्र (सीपीसी) ने इस संबंध में परामर्श जारी कर दिया है. इसमें साफ कहा गया है कि ITR में अगर आाप गलत जानकारी भर कर अवैध लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं, तो ऐसा कतई न करें. आयकर विभाग ने कहा है कि ऐसी सलाह देने वाले सलाहकारों के चक्कर में न पड़ें.

दूसरे ITR फॉर्म्स

कुल सात आईटीआर फॉर्म्स हैं. टैक्सपेयर्स की कुछ कैटेगरी को छोड़कर सभी को इलेक्ट्रॉनिक रूप से दायर किया जा सकता है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस ने कहा कि, नए फॉर्म्स में कुछ फिल्ड्स को रेशनलाइज कर दिया गया है और पिछले साल की तुलना में ITR दाखिल करने के तरीके में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

Advertisement
Advertisement