scorecardresearch
 

गांधीगीरी से हर महीने कर्ज के 150 करोड़ वसूलने की कोशिश में PNB

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी ) के कर्मचारियों ने डूबे कर्ज की वसूली के लिए अनूठा अभियान 'गांधीगीरी' शुरू किया है. इसके तहत बैंक के कर्मचारी डिफॉल्टरों के दफ्तर और कार्यालयों के बाहर शांति से तख्तियां लेकर बैठते हैं.

Advertisement
X
PNB की गांधीगीरी
PNB की गांधीगीरी

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी ) के कर्मचारियों ने डूबे कर्ज की वसूली के लिए अनूठा अभियान 'गांधीगीरी' शुरू किया है. इसके तहत बैंक के कर्मचारी डिफॉल्टरों के दफ्तर और कार्यालयों के बाहर शांति से तख्तियां लेकर बैठते हैं. पीएनबी को उम्मीद है कि इस तरह से भुगतान नहीं करने वाले पुराने कर्जदारों को शर्मिंदा कर वह हर महीने 150 करोड़ रुपये के पुराने फंसे कर्ज की वसूली करेगा.

पीएनबी का 'मिशन गांधीगीरी' एक साल तक चलेगा. सार्वजनिक क्षेत्र का यह बैंक 13,000 करोड़ रुपये के घोटाले के सामने आने के बाद काफी आलोचना झेल रहा है. 'मिशन गांधीगीरी' की शुरुआत पीएनबी ने मई 2017 में की थी. इसके तहत बैंक की एक टीम कर्जदार के दफ्तर या घर जाकर वहां शांति से बैठती है. फिलहाल बैंक के 1,144 फील्ड कर्मचारी इस मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं.

Advertisement

बैंक ने बयान में कहा कि इस मुहिम के तहत हमारा इरादा डिफाल्टरों को बातचीत की मेज पर लाना है जिससे हर महीने 100 से 150 करोड़ रुपये का डूबा कर्ज वसूला जा सके. बैंक पहले ही 1,084 लोगों को जानबूझकर कर्ज न चुकाने वाला (विलफुल डिफॉल्टर ) घोषित कर चुका है. उनसे ऐसे 260 चूककर्ताओं की तस्वीरें अखबारों में छपवाई हैं.

बैंक ने कहा कि चूककर्ताओं के खिलाफ उसके आक्रामक रुख से पिछले कुछ माह में 150 पासपोर्ट जब्त किए गए हैं. बैंक ने 37 चूककर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की है.

इसके अलावा बैंक ने कर्ज वसूली के लिए डेटा विश्लेषण और जोखिम प्रबंधन के लिए एक प्रमुख क्रेडिट एजेंसी से करार किया है. दिसंबर , 2017 तक पीएनबी का एनपीए  कुल लोन का 12.11 प्रतिशत यानी 57,519 करोड़ रुपये था.

Advertisement
Advertisement