देश की प्रति व्यक्ति शुद्ध राष्ट्रीय आय चालू वित्त वर्ष में 10.2 फीसदी बढ़कर 1,03,818 रुपये रहने का अनुमान है. पिछले वित्त वर्ष 2015-16 में प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय आय 94,178 रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष से 8.9 फीसदी अधिक थी.
वर्ष 2016-17 की राष्ट्रीय आय के दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार, वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान प्रति व्यक्ति निवल राष्ट्रीय आय बढ़कर 1,03,818 रुपये हो जाने का अनुमान है. यह 2015-16 के 94,178 रुपये की तुलना में 10.2 फीसदी अधिक है.
सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय (सीएसओ) ने यह आंकड़ा जारी किया है. वास्तविक आधार पर प्रति व्यक्ति आय (2011-12 की कीमतों पर) चालू वित्त वर्ष में 82,112 रुपये रहने का अनुमान है जो 2015-16 में 77,524 रपये रही.
मंत्रालय के मुताबिक प्रति व्यक्ति आय की वृद्धि दर 2016-17 में 5.9 फीसदी रहने का अनुमान है जो पिछले साल 6.6 प्रतिशत थी. सकल राष्ट्रीय आय (जीएनआई) 2011-12 कीमतों पर 120,280 अरब रुपये हो जाने का अनुमान है जो 2015-16 में 112,220 रुपये अनुमानित है.