विश्व के सबसे बड़े मोटरसाइकिल उत्पादकों में से एक भारत की ऑटोमोबाइल कंपनी हीरो मोटर कॉर्प ने विश्व स्तर पर अपने उत्पादों के प्रचार प्रसार के लिए मशहूर गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स के साथ बड़ी डील की है. माना जा रहा है कि भारत के लिहाज से एक सेलेब्रिटी के साथ ब्रैंड एंबेसडर के रूप में की गई अब तक सबसे बड़ी राशि वाली डील है. मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक यह आंकड़ा 200 से 250 करोड़ के आसपास का है. हालांकि हीरो मोटर कॉर्प के चीफ एक्जीक्यूटिव पवन मुंजाल ने राशि का खुलासा नहीं किया है.
यहां पढ़िए कारोबारी कंपनियों के साथ सेलेब्रिटी सितारों की डील
डेविड बेकहम
2011 में इस फुटबाल खिलाड़ी को अरमानी, एडिडास, सैमसंग और डाइट कोक का फेस होने के नाते एक दिन में 55 हजार डॉलर मिलते थे. खबरों के मुताबिक एडिडास के साथ बेकहम ने 160
मिलियन डॉलर की डील की थी.
उसेन बोल्ट
जमैका के इस धावक के लिए पूमा कंपनी ने सालाना तौर पर 8.6 मिलियन डॉलर खर्च किए. यह राशि किसी भी ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा के खिलाड़ी के साथ की गई अब तक की सबसे बड़ी राशि है.
हालांकि बोल्ट एक साल में 19 मिलियन से ज्यादा स्पॉन्सरशिप के जरिए कमा लेते हैं और उनके नाम 100 मीटर की दौड़ 10 सेकेंड से भी कम समय में पूरा करने का रिकॉर्ड है. यानी विश्व के सबसे तेज दौड़ने वाले व्यक्ति के लिए 2 मिलियन डॉलर प्रति सेकेंड का हिसाब है.
कैथरीन जेटा जोंस
2006 में एक मोबाइल कंपनी का चेहरा बनने के लिए इस अभिनेत्री को 20 मिलियन डॉलर मिले. बाद में कंपनी ने यह समझौता रदद् कर दिया. लेकिन 2009 में अभिनेत्री के साथ समझौता फिर बहाल हुआ.
जे-जेड
गायिका बेयोंस के पति ने 2010 में माइक्रोसॉफ्ट के साथ अपने संस्मरण को प्रचारित करने के लिए समझौता किया. खबरों के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट ने इसके लिए 2 मिलियन डॉलर लिए. यह बिंग
सर्च इंजन को लेकर भी चर्चा में रहा.
ब्रैड पिट
महिलाओं के प्रतिष्ठित परफ्यूम चैनल नंबर 5 का फेस बनने के लिए फिल्म ट्रॉय फेम ब्रैड पिट ने 6.7 मिलियन डॉलर कमाए. ब्रैड पिट ऐसा करने वाले पहले एक्टर थे.
किम कार्दाशियां
बहरीन और कुवैत में मिल्कशेक स्टोर के प्रचार के लिए सोशलाइट किम कार्दाशियां को गुप्त रूप से एक बड़ी राशि मिली. हालांकि कार्दाशियां का बहरीन दौरा शांतिपूर्ण नहीं रहा, सैकड़ों की संख्या
में आक्रोशित मुस्लिम विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर आए.
जेसिका सिम्पसन
वेट वॉचर्स के साथ सिम्पसन ने 3.8 मिलियन डॉलर की डील साइन की थी. लेकिन अफवाह यह भी थी कि वेट लॉस कंपनी इस स्टार से खुश नहीं थी, क्योंकि निर्धारित वजन को हासिल करने से पहले ही सिम्पसन ने दूसरी बार गर्भवती होने की घोषणा कर दी.
जस्टिन बीबर
युवा दिलों की धड़कन ने ओपीआई के साथ समझौता किया और अपना नेल पॉलिश लाइन 'वन लेस लोनली गर्ल' बाजार में उतारा. इस डील के चलते बीबर को 2012 में 12.5 मिलियन डॉलर का
फायदा हुआ.
पेरिस हिल्टन
हर साल लगभग 17 उत्पादों का प्रचार कर पेरिस हिल्टन 9.5 मिलियन डॉलर से ज्यादा कमा लेती हैं. और इसमें हैंडबैग से लेकर जानवरों के लिए बनाए जाने वाले उत्पाद भी शामिल होते हैं.
क्रिस जेनर
2011 में क्रिस जेनर ने 'प्वॉयज' का चेहरा बनने के लिए डील साइन की. ब्लैडर लीकेज के बारे में जागरुकता फैलाने से लेकर वियाग्रा के उत्पाद 'जेस्ट्रा' को क्रिस जेनर ने 2013 के शुरुआती महीनों
तक प्रमोट किया.